ज़िदगी का फलसफ़ा दिखाने तो दो.
उसे जरा और भी पास आने तो दो.
उसे जरा और भी पास आने तो दो.
उसका गम भी दिखाई देगा तुम्हे.
उसे जरा खुलकर मुसकुराने तो दो.
उसे जरा खुलकर मुसकुराने तो दो.
बदस्तूर जारी है दिलों का मिलना
रिस्तों को भी ताउमर निभाने तोे दो.
रिस्तों को भी ताउमर निभाने तोे दो.
दुनिया ने दर्द दिया है ज्यादा ही उसे
हाले दिल अयान उसको सुनाने तो दो.
हाले दिल अयान उसको सुनाने तो दो.
यहां गम मनाते हैं त्योहार की तरह सब
गम को गहरे दिल मे उतर जाने तो दो.
गम को गहरे दिल मे उतर जाने तो दो.
No comments:
Post a Comment