दिल का हाल सुनाने वाले.
दिल का हाल सुना भी कर.
दिल का हाल सुना भी कर.
हर धड़कन मे नाम तेरा ही
ना जाने कई बार लिखा है.
पूनम के चांद को देखा तो
तेरा बस ही दीदार दिखा है
मेरे संग कुछ पल में ही तू
सुनहरे ख्वाब बुना भी कर.
ना जाने कई बार लिखा है.
पूनम के चांद को देखा तो
तेरा बस ही दीदार दिखा है
मेरे संग कुछ पल में ही तू
सुनहरे ख्वाब बुना भी कर.
यह रिस्ता कुछ ऐसा गुजरा
कि नये नवेले सब रंग हुये.
हमजोड़ी को देख यहां पर
ये दुनिया वाले सब दंग हुये.
मै तेरी ज़िदगी में शामिल हूं
खुशियों को दोगुना तो कर.
कि नये नवेले सब रंग हुये.
हमजोड़ी को देख यहां पर
ये दुनिया वाले सब दंग हुये.
मै तेरी ज़िदगी में शामिल हूं
खुशियों को दोगुना तो कर.
No comments:
Post a Comment