जन्मों का संबंध हुआ है.
जन्मों का संबंध हुआ है.
ऐसा कुछ अनुबंध हुआ है.
दिल की बातें ये दिल जाने.
जो जाने वो ही वह माने.
रिस्तों की सांसे थामे अब.
सच्चे को सब ही पहचाने.
तुम सपनों की शहजादी
मन बाग की सुगंध हुआ है.
दिल की एक कहानी होती.
मौजों के जैसे रवानी होती.
मन माने तो हरजाई सब.
या दिल की मनमानी होती.
शब्द मेरे कुछ ऐसे ढलते.
जैसे गीतों का बंध हुआ है.
आना जाना सब पहचाना
हाँ हाँ से हो जाती ना ना
नये पुराने के चक्कर में
जीते जी पडता मर जाना
पर स्नेह के संबल से अब
सांसों का तटबंध हुआ है.
अनिल अयान,सतना
दिल की बातें ये दिल जाने.
जो जाने वो ही वह माने.
रिस्तों की सांसे थामे अब.
सच्चे को सब ही पहचाने.
तुम सपनों की शहजादी
मन बाग की सुगंध हुआ है.
दिल की एक कहानी होती.
मौजों के जैसे रवानी होती.
मन माने तो हरजाई सब.
या दिल की मनमानी होती.
शब्द मेरे कुछ ऐसे ढलते.
जैसे गीतों का बंध हुआ है.
आना जाना सब पहचाना
हाँ हाँ से हो जाती ना ना
नये पुराने के चक्कर में
जीते जी पडता मर जाना
पर स्नेह के संबल से अब
सांसों का तटबंध हुआ है.
अनिल अयान,सतना
जन्मों का संबंध हुआ है.
ऐसा कुछ अनुबंध हुआ है.
दिल की बातें ये दिल जाने.
जो जाने वो ही वह माने.
रिस्तों की सांसे थामे अब.
सच्चे को सब ही पहचाने.
तुम सपनों की शहजादी
मन बाग की सुगंध हुआ है.
दिल की एक कहानी होती.
मौजों के जैसे रवानी होती.
मन माने तो हरजाई सब.
या दिल की मनमानी होती.
शब्द मेरे कुछ ऐसे ढलते.
जैसे गीतों का बंध हुआ है.
आना जाना सब पहचाना
हाँ हाँ से हो जाती ना ना
नये पुराने के चक्कर में
जीते जी पडता मर जाना
पर स्नेह के संबल से अब
सांसों का तटबंध हुआ है.
अनिल अयान,सतना
दिल की बातें ये दिल जाने.
जो जाने वो ही वह माने.
रिस्तों की सांसे थामे अब.
सच्चे को सब ही पहचाने.
तुम सपनों की शहजादी
मन बाग की सुगंध हुआ है.
दिल की एक कहानी होती.
मौजों के जैसे रवानी होती.
मन माने तो हरजाई सब.
या दिल की मनमानी होती.
शब्द मेरे कुछ ऐसे ढलते.
जैसे गीतों का बंध हुआ है.
आना जाना सब पहचाना
हाँ हाँ से हो जाती ना ना
नये पुराने के चक्कर में
जीते जी पडता मर जाना
पर स्नेह के संबल से अब
सांसों का तटबंध हुआ है.
अनिल अयान,सतना
No comments:
Post a Comment