धरा में रहकर गगन से जुड़ने का श्री गणेश ,
मन वचन कर्म की और मुड़ने का श्री गणेश ,
सभी से प्रेरणा लेना न भूले कभी मित्रो .
प्रेरणा को लक्ष्य में करे भरने का श्री गणेश .
ऊर्जा और ऊष्मा को एकत्र करते रहे सभी .
करे ऊर्जा को संचारित करने का श्री गणेश .
समय से बड़ा दोस्त नहीं कोई मेरे दोस्त यहाँ ,
हो हमेशा नहीं किसी से डरने का श्री गणेश .
कर्तव्य पथ पे मुकद्दर की क्या जरूरत दोस्तों .
कर्तव्य को सिर्फ मन से हो करने का श्री गणेश .
दुःख और सुख के दरमियाँ जीवन को सदा ही,
दुःख से खुद को सुख तक उबरने का श्री गणेश.
अनिल अयान
मन वचन कर्म की और मुड़ने का श्री गणेश ,
सभी से प्रेरणा लेना न भूले कभी मित्रो .
प्रेरणा को लक्ष्य में करे भरने का श्री गणेश .
ऊर्जा और ऊष्मा को एकत्र करते रहे सभी .
करे ऊर्जा को संचारित करने का श्री गणेश .
समय से बड़ा दोस्त नहीं कोई मेरे दोस्त यहाँ ,
हो हमेशा नहीं किसी से डरने का श्री गणेश .
कर्तव्य पथ पे मुकद्दर की क्या जरूरत दोस्तों .
कर्तव्य को सिर्फ मन से हो करने का श्री गणेश .
दुःख और सुख के दरमियाँ जीवन को सदा ही,
दुःख से खुद को सुख तक उबरने का श्री गणेश.
अनिल अयान
No comments:
Post a Comment