मेरा परिवार अगर खुश है
तब मेरी खुशी वहीं पर है
खुद के सपनों का जीवनसाथी
मिला तो ये घर द्वार बना
उसके आने से मेरे जीवन का
हर क्षण हर एक त्योहार मना
इस जग की खातिर जीवन
यहाँ पे कौन जिया करता है
मेरी हसरत कुछ नहीं यार
जिंदगी मेरी यहीं पर है
मेरा परिवार अगर खुश है
तब मेरी खुशी वहीं पर है
धन दौलत इसी की खातिर मै
यहाँ हर रोज कमाता हूँ
ताश के पत्ते के जीवन में
कितने महल बनाता हूँ
जब भी रोते देखा उसको
मै बहुत दुखी हो जाता हूँ
मेरा परिवार दिल खोल हसें
तब मेरी हंसी यहीं पर है
मेरा परिवार अगर खुश है
तब मेरी खुशी वहीं पर है
तब मेरी खुशी वहीं पर है
खुद के सपनों का जीवनसाथी
मिला तो ये घर द्वार बना
उसके आने से मेरे जीवन का
हर क्षण हर एक त्योहार मना
इस जग की खातिर जीवन
यहाँ पे कौन जिया करता है
मेरी हसरत कुछ नहीं यार
जिंदगी मेरी यहीं पर है
मेरा परिवार अगर खुश है
तब मेरी खुशी वहीं पर है
धन दौलत इसी की खातिर मै
यहाँ हर रोज कमाता हूँ
ताश के पत्ते के जीवन में
कितने महल बनाता हूँ
जब भी रोते देखा उसको
मै बहुत दुखी हो जाता हूँ
मेरा परिवार दिल खोल हसें
तब मेरी हंसी यहीं पर है
मेरा परिवार अगर खुश है
तब मेरी खुशी वहीं पर है
No comments:
Post a Comment