गीत-२. -निर्वासित-
उमर भर का स्वप्न था जो
आज निर्वासित हो गया था
जीवन का संत्रास बनकर के
अपनी पलकें भिगो गया था.
सपनों का माकान खडाकर
जीवन यापन करते थे
और राजनैतिक हथकंडो से
नेता शासन करते थे
शासन और प्रशासन सबका
अपना अपना काम था
वहाँ बना बाजार बडा था
सबका अपना दाम था.
बस्ती वालों का कुछ पल में
जीवन ही सारा खो गया था.
संगीनों और सिपेहसलारों से
बस्ती की जनता काँप गई.
नियम कानूनों के चलते वो
आगामी खतरों को भाँप गई.
उमर भर की कमाई से यारो
सबने अपना घर बनवाया
और प्रशासन की सह पर
आशियाना एक तनवाया.
ठिठुरता बचपन और बुढापा
खुले आसमाँ में सो गया था.
उजडे परिवार सडक पर थे
खुला आसमाँ ही छत था.
मानवीय आपदा से पीडित
किसी मासूम का खत था.
आवासित से निर्वासित होकर
उमर भर का दंश मिला था
ना ही कोई मदद मिली थी
ना मानवीयता का अंश मिला
महिला पुरुष और बूढे बच्चे
हर दिल इससे रो गया था.
अनिल अयान श्रीवास्तव,सतना.
उमर भर का स्वप्न था जो
आज निर्वासित हो गया था
जीवन का संत्रास बनकर के
अपनी पलकें भिगो गया था.
सपनों का माकान खडाकर
जीवन यापन करते थे
और राजनैतिक हथकंडो से
नेता शासन करते थे
शासन और प्रशासन सबका
अपना अपना काम था
वहाँ बना बाजार बडा था
सबका अपना दाम था.
बस्ती वालों का कुछ पल में
जीवन ही सारा खो गया था.
संगीनों और सिपेहसलारों से
बस्ती की जनता काँप गई.
नियम कानूनों के चलते वो
आगामी खतरों को भाँप गई.
उमर भर की कमाई से यारो
सबने अपना घर बनवाया
और प्रशासन की सह पर
आशियाना एक तनवाया.
ठिठुरता बचपन और बुढापा
खुले आसमाँ में सो गया था.
उजडे परिवार सडक पर थे
खुला आसमाँ ही छत था.
मानवीय आपदा से पीडित
किसी मासूम का खत था.
आवासित से निर्वासित होकर
उमर भर का दंश मिला था
ना ही कोई मदद मिली थी
ना मानवीयता का अंश मिला
महिला पुरुष और बूढे बच्चे
हर दिल इससे रो गया था.
अनिल अयान श्रीवास्तव,सतना.
No comments:
Post a Comment